हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने 2 दिसंबर को बताया कि कंपनी ने इनकम टैक्स असेसिंग ऑफिसर के निर्देश का पालन करते हुए 192.55 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यह रकम कुल बकाया डिमांड (962.75 करोड़ रुपये) का 20 पर्सेंट है। टैक्स का यह मामला जीएसटी ग्रुप की इकाइयों से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हासिल करने के मामले में 3,045 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़े टीडीएस का है।