Get App

IndiGo को मिला नया चेयरमैन, IAS रह चुके विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान

IndiGo ने पूर्व IAS और कॉर्पोरेट दिग्गज विक्रम सिंह मेहता को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। मेहता इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो जैसी बड़ी कंपनियों में सेवा दे चुके हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 28, 2025 पर 4:58 PM
IndiGo को मिला नया चेयरमैन, IAS रह चुके विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान
विक्रम मेहता मई 2022 से ही इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में जुड़े हुए हैं।

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) ने 28 मई को विक्रम सिंह मेहता (Vikram Singh Mehta) को अपने बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करती है। मेहता इंडिगो में वेंकटारमणि सुमंत्रन (Venkataramani Sumantran) की जगह लेंगे, जिनका बोर्ड में पांच साल का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।

मेहता पूर्व में शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज इन इंडिया के चेयरमैन और मिस्र में शेल मार्केट्स और शेल केमिकल्स के सीईओ रह चुके हैं। उन्होंने कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा , और लार्सन एंड टूब्रो जैसे दिग्गज कॉरपोरेट बोर्ड में भी सेवा दी है।

मेहता को पब्लिक सर्विस का भी अनुभव

विक्रम मेहता मई 2022 से ही इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने दो वर्षों तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में काम किया। उन्हें 2010 में एशिया हाउस ने ‘बिजनेसमैन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया था। 2016 में एशिया सेंटर फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी ने मेहता को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र निदेशक’ घोषित किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें