इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) ने 28 मई को विक्रम सिंह मेहता (Vikram Singh Mehta) को अपने बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करती है। मेहता इंडिगो में वेंकटारमणि सुमंत्रन (Venkataramani Sumantran) की जगह लेंगे, जिनका बोर्ड में पांच साल का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।