Get App

Infosys के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह

Credit Suisse के पास स्टॉक पर अंडरफॉर्म कॉल है। लेकिन उसने अपना टारगेट 690 रुपये से 720 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2019 पर 2:48 PM
Infosys के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयरों में आज सोमवार को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। कंपनी का सितंबर 2019 की खत्म हुए दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2.2 फीसदी सालाना आधार पर 4,019 करोड़ रुपये रहा।

BSE में स्टॉक प्राइस 4.2 फीसदी गिरकर 781 रुपये प्रति शेयर हो गई। सुबह स्टॉक 3 फीसदी लुढ़क कर 792 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Infosys ने पिछले साल की समान अवधि में 20,609 करोड़ रुपये के मुकाबले 22,629 करोड़ रुपये की दूसरी तिमाही में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का Interim dividend भी घोषित किया है।

कंपनी ने अपनी ग्रोथ गाइडेंस को 8.5-10 फीसदी से 9-10 फीसदी कर दिया है। हालांकि EBIT मार्जिल गाइडेंस 21.23 बनाए रखा गया था।

कंपनी के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि हमारा परफॉर्मेंस कई दिशाओं में मजबूत था। जिसमें रेवेन्यू ग्रोथ, डिजिटल ग्रोथ, ऑपरेटिंग मार्जिन्स, बड़े सौदे में साइन और कटौती में कमी की।

इस बीच, Credit Suisse के पास स्टॉक पर अंडरफॉर्म कॉल है। लेकिन उसने अपना टारगेट 690 रुपये से 720 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है। जबकि Jefferies ने अपना buy कॉल बनाए रखा है। लेकिन इसके टारगेट को 930 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 915 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Jefferies का कहना है कि Infosys कंपनी IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी बनी हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि यह बड़े पैमाने पर digital transformation के tailwind से लाभ कमाएगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें