Get App

KFin Technologies का चौथी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, ₹7.5 के डिविडेंड का भी ऐलान

KFin Technologies का Q4 FY25 में मुनाफा 14.3% बढ़कर ₹85 करोड़ हो गया। कंपनी ने ₹7.5 प्रति शेयर डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है। रेवेन्यू और EBITDA में भी मजबूत बढ़ोतरी हुई, हालांकि मार्जिन में मामूली गिरावट आई।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 8:16 PM
KFin Technologies का चौथी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, ₹7.5 के डिविडेंड का भी ऐलान
KFin के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए ₹7.50 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड (Final Dividend) का प्रस्ताव दिया है।

KFin Technologies Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) सालाना आधार पर (YoY) 14.3% बढ़ाकर ₹85 करोड़ पर दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹74.5 करोड़ था।

रेवेन्यू में भी इजाफा

KFin Technologies का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue from Operations) 23.8% बढ़कर ₹282.7 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹228.3 करोड़ था।

EBITDA भी 16.9% बढ़कर ₹122.2 करोड़ पहुंच गया। वहीं, एक साल पहले यह ₹104.5 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन 43.2% रहा, जो पिछले साल के 45.8% से थोड़ा कम है। इसकी वजह कंपनी ने ज्यादा ऑपरेटिंग खर्च (Higher Operating Expenses) को बताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें