Get App

मार्कसंस फार्मा में मजबूती, गोवा प्लांट को मंजूरी

कंपनी के गोवा प्लांट के लिए यूके एमएचआरए से मंजूरी मिल गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2017 पर 4:10 PM
मार्कसंस फार्मा में मजबूती, गोवा प्लांट को मंजूरी

आज मार्कसंस फार्मा के शेयर में खासी मजबूती देखने को मिली। कंपनी के गोवा प्लांट के लिए यूके एमएचआरए से मंजूरी मिल गई है। जांच के बाद यूके एमएचआरए ने गोवा प्लांट के लिए कोई आपत्ति नहीं जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें