गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने अपने रियल मनी गेमिंग (RMG) बिजनेस को अपनी सहयोगी कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी (Moonshine Technology) के तहत कंसॉलिडेट करने का फैसला किया है। मूनशाइन टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी (PokerBaazi) की पैरेंट कंपनी है। नजारा टेक ने शुक्रवार 7 मार्च को ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में अपनी 94.85 प्रतिशत हिस्सेदारी को मूनशाइन टेक्नोलॉजी को बेचने का ऐलान किया। ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज लोकप्रिय रम्मी प्लेटफॉर्म क्लासिक रम्मी का संचालन करती है। यह डील शेयर स्वैप ट्रांजैक्शन के तहत 104.33 करोड़ रुपये में हुई है।
