Get App

Nestle लाया शुगर फ्री KitKat! पहले ही इन फ्लेवर्स में मिलती है ये चॉकलेट

ये चॉकलेट पूरी तरह से कोको बीन्स और उसके पल्प से बना होगा। इसमें बिल्कुल भी रिफाइंड शुगर नही होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2019 पर 5:46 PM
Nestle लाया शुगर फ्री KitKat! पहले ही इन फ्लेवर्स में मिलती है ये चॉकलेट

Nestle अपने पॉपुलर चॉकलेट KitKat को नए वेरिएंट में ला रहा है। कंपनी पहली बार शुगर-फ्री चॉकलेट ला रही है। जी हां, जापान में अगले कुछ महीनों में शुगर-फ्री किटकैट बाजार में आने वाला है।

ये चॉकलेट पूरी तरह से कोको बीन्स और उसके पल्प से बना होगा। इसमें बिल्कुल भी रिफाइंड शुगर नही होगा। इसे Cacao Fruit Chocolate की तरह ब्रांड किया जाएगा।

नेस्ले ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर बताया है कि कंपनी ने पहली बार बिना रिफाइंड शुगर के पूरी तरह से कोको फ्रूट से बना 70 पर्सेंट डार्क चॉकलेट तैयार किया है।

बता दें कि किटकैट का ये वेरिएंट पहले जापान में लॉन्च होगा। अगले साल इसे ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा।

बता दें कि जापान में किटकैट के और भी कई सारे फ्लेवर मिलते हैं। साल 2018 के जनवरी महीने में कंपनी ने गुलाबी किटकैट लॉन्च किया था। इसका नाम Ruby Chocolate रखा गया था। इस साल जनवरी में नेस्ले जापान ने Volcanic Chocolate लॉन्च किया था। ये नाम इसलिए क्योंकि ये चॉकलेट वॉल्केनिक आइलैंड्स यानी ज्वालामुखी वाले द्वीपों पर उगे कोको से बनाया गया है। इसके अलावा जापान में ग्रीन टी से बने हरे किटकैट का वर्जन पहले ही प्रचलित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें