Get App

जनवरी में बेहतर रही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम परफॉर्मेंस, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ 6.58%

भारत के नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ जनवरी 2025 में भी जारी रही। इस दौरान सेक्टर का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम सालाना आधार पर 6.58 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 29,021.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 27,228.98 करोड़ रुपये था। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल डेटा के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में जनवरी तक इस सेक्टर के प्रीमियम में 7.69 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी रही और यह आंकड़ा 2,59,211.07 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 8:50 PM
जनवरी में बेहतर रही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम परफॉर्मेंस, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ 6.58%
जनवरी में स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 11.01 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,659.54 करोड़ रुपये रहा।

भारत के नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ जनवरी 2025 में भी जारी रही। इस दौरान सेक्टर का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम सालाना आधार पर 6.58 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 29,021.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 27,228.98 करोड़ रुपये था। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल डेटा के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में जनवरी तक इस सेक्टर के प्रीमियम में 7.69 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी रही और यह आंकड़ा 2,59,211.07 करोड़ रुपये था।

हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ का सिलसिला भी जारी है और जनवरी में स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 11.01 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,659.54 करोड़ रुपये रहा। इस सेक्टर में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक की ग्रोथ 17.76 पर्सेंट है, जबकि टोटल प्रीमियम 30,378.93 करोड़ रुपये रहा। जनवरी में जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट 5.12 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 24,136.68 करोड़ रुपये रहा। जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट मार्कट शेयर के लिहाज से इंश्योरेंस सेक्टर का सबसे बड़ा सेगमेंट है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में इस सेगमेंट का प्रीमियम 6.66 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,19,418.78 करोड़ रुपये रहा।

कंपनियों के लिहाज से देखा जाए, तो एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने मंथली प्रीमियम में 3.51 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक की प्रीमियम ग्रोथ का आंकड़ा 12.87 पर्सेंट रहा है। इसी तरह, आईसीआईसीआई लोंबार्ड (ICICI Lombard) जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की प्रीमियम ग्रोथ क्रमशः 7.66 पर्सेंट और 9.07 पर्सेंट रही, जबकि टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ग्रोथ क्रमशः 19.95 पर्सेंट और 18.39 पर्सेंट रही। हालांकि, न्यू इंडिया एश्योरेंस के मंथली प्रीमियम में 16.03 पर्सेंट की ग्रोथ रही, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक की प्रीमियम ग्रोथ 4.14 पर्सेंट रही है।

दूसरी तरफ, एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेस कंपनी लिमिटेड के प्रीमियम में जनवरी के दौरान 28-27 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट की बात करें, तो निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की प्रीमियम परफॉर्मेंस बेहतर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें