भारत के नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ जनवरी 2025 में भी जारी रही। इस दौरान सेक्टर का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम सालाना आधार पर 6.58 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 29,021.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 27,228.98 करोड़ रुपये था। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल डेटा के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में जनवरी तक इस सेक्टर के प्रीमियम में 7.69 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी रही और यह आंकड़ा 2,59,211.07 करोड़ रुपये था।