Get App

PMC Bank Scam: घोटाला उजागर होने से 8 साल पहले ही व्हीसलब्लोअर ने RBI को किया था आगाह, फिर कैसे हुआ ये स्कैम?

Moneycontrol को जो सबूत मिले हैं, उससे यह पता चलता है कि RBI को पर्याप्त अलार्म और घोटाले के संकेत मिले थे, जिस पर अगर समय से अमल होता को यह घोटाला रोका जा सकता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2021 पर 7:39 PM
PMC Bank Scam: घोटाला उजागर होने से 8 साल पहले ही व्हीसलब्लोअर ने RBI को किया था आगाह, फिर कैसे हुआ ये स्कैम?

घोटाले में फंसी PMC Bank के जमाकर्ताओं को पैसे मिलने का रास्ता साफ हो गया है। करीब 10 दिन पहले RBI ने फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Centrum Financial Services और BharatPe के PMC Bank को टेकओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।


Centrum Financial Services और BharatPe इस को-ओपरेटिव बैंक को चलाने के लिए एक स्मॉल फाइनेंस बैंक का गठन करेगी जो RBI के सुपविजन में एक amalgamation स्कीम यानी एकीकरण की योजना के तहत काम करेगी। इस योजना की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। RBI के इस फैसले से PMC Bank के जमाकर्ताओं को बड़ा राहत मिलेगी।


वर्ष 2019 में जब PMC Bank Scam उजागर हुआ तो सितंबर, 2019 में रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उसे रेगुलेटरी सुपरविजन में डाल दिया और बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए, जिसे अब अधिग्रहण पूरा होने तक 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस घोटाले को टाला जा सकता था?


सब समाचार

+ और भी पढ़ें