Get App

RBL बैंक के शेयरों में कमजोर तिमाही नतीजों के बाद 15% की गिरावट, क्या आपके पास है खरीदारी का मौका?

RBL Bank का नेट प्रॉफिट में सितंबर तिमाही में 79% घटकर 31 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2021 पर 10:36 AM
RBL बैंक के शेयरों में कमजोर तिमाही नतीजों के बाद 15% की गिरावट, क्या आपके पास है खरीदारी का मौका?

आरबीएल बैंक के शेयरों (RBL Bank shares) में शुक्रवार को 15 प्रतिशत की गिरावट आई। बैंक के शेयरों में इस गिरावट के पीछे सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे (RBL Bank Results) प्रमुख कारण रहा। RBL Bank के नेट प्रॉफिट में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 79 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और यह 31 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि बाद में कारोबार के दौरान इस शेयर ने अपने कुछ नुकसान को कम किया। RBL Bank का शेयर दोपहर 1 बजे के करीब एनएसई पर 8.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 183.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Cryptocurrency: स्क्वीड गेम क्रिप्टोकरेंसी "SQUID" में एक दिन में 2,400% का उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें