Reliance AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज 28 अगस्त को कंपनी की 46 वीं एजीएम में कहा कि जियो प्लेटफॉर्म देश की सरकार, कारोबारियों और उपभोक्ताओं के लिए भारत विशेष (India-specific)आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल का विकास करेगा। इसके साथ ही कंपनी 2000 मेगावाट की एआई-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता भी विकसित करेगी। एजीएम में अंबानी ने कहा, "भारत के पास स्केल है। भारत के पास डेटा है। भारत के पास प्रतिभा है। लेकिन हमें एआई-रेडी डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी जरूरत है जो एआई की विशाल कम्प्यूटेशनल मांगों को पूरा सके। हम 2,000 मेगावाट तक एआई-रेडी कंप्यूटिंग क्षमता विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
