Get App

Jio World Centre: रिलायंस ने लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, 18.5 एकड़ में फैले इस सेंटर की जानिए खासियत

रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) ने शुक्रवार 4 मार्च को देश के सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर और बहुआयामी डेस्टिनेशन, जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) को लॉन्च किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2022 पर 11:19 PM
Jio World Centre: रिलायंस ने लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, 18.5 एकड़ में फैले इस सेंटर की जानिए खासियत
Jio World Centre को चरणों में खोला जाएगा

रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) ने शुक्रवार 4 मार्च को देश के सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर और बहुआयामी डेस्टिनेशन, जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) को लॉन्च किया। जियो वर्ल्ड सेंटर को मुंबई के दिल कहे जाने वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खोला गया है और यह करीब 18.5 एकड़ में फैला है।

रिलायंस इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा, "जियो वर्ल्ड सेंटर को बनाने के पीछे रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी की सोच थी। करीब 18.5 एकड़ में फैला यह सेंटर, एक प्रतिष्ठित बिजनेस, कॉमर्स और कल्चरल डेस्टिनेशन बनने के लिए तैयार है, जिससे भारत और इसके नागरिकों को एक विश्वस्तरीय लैंडमार्क मिल सके।"

जियो वर्ल्ड सेंटर में एक कल्चरल सेंटर, एक म्यूजिकल फाउंटेन, दुनिया के सभी बड़े ब्रांडों के रिटेल शोरूम, शानदार कैफे और रेस्टोरेंट्स, सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस और एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी है।

कंपनी ने बताया जियो वर्ल्ड सेंटर के विभिन्न भागों को चरणों में खोला जाएगा। इसमें से कुछ हिस्से इसी साल खोल दिए जाएंगे, जबकि कुछ हिस्सों को अगले साल खोला जाएगा। बयान में बताया गया कि शुरुआती चरण में शुरूआती चरणों में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर (Dhirubhai Ambani Square) और फाउंटेन ऑफ जॉय को खोला गया है। जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई के प्रीमियम रिटेल डेस्टिनेशन जियो वर्ल्ड ड्राइव का पहले ही उद्घाटन किया जा चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें