पुराने कारों की खरीद और बिक्री से जुड़ी सर्विस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म स्पिनी (Spinny) ने 1.2 करोड़ डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) के ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम) बायबैक को पूरा करने की घोषणा की है। यह बायबैक कंपनी के मौजूदा और पूर्व दोनों कर्मचारियों के लिए खुला था। Spinny की तरफ से यह कर्मचारियों के लिए लाया गया पहला ESOP बायबैक था।
