Get App

Spinny ने 90 करोड़ रुपये के अपने पहले ESOP बायबैक का किया ऐलान, पूर्व कर्मचारी भी ले सकेंगे हिस्सा

Spinny ने 1.2 करोड़ डॉलर के ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम) बायबैक को पूरा करने की घोषणा की

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2021 पर 3:58 PM
Spinny ने 90 करोड़ रुपये के अपने पहले ESOP बायबैक का किया ऐलान, पूर्व कर्मचारी भी ले सकेंगे हिस्सा
Spinny का बायबैक प्रोग्राम कंपनी के मौजूदा और पूर्व दोनों कर्मचारियों के लिए खुला था

पुराने कारों की खरीद और बिक्री से जुड़ी सर्विस मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म स्पिनी (Spinny) ने 1.2 करोड़ डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) के ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम) बायबैक को पूरा करने की घोषणा की है। यह बायबैक कंपनी के मौजूदा और पूर्व दोनों कर्मचारियों के लिए खुला था। Spinny की तरफ से यह कर्मचारियों के लिए लाया गया पहला ESOP बायबैक था।

भारतीय कंपनी Spinny ने हाल ही में E-सीरीज की फंडिंग के दौरान ग्लोबल निवेशकों से 28.3 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस राउंड में अबू धाबी मुख्यालय वाली ADQ, टाइगर ग्लोबल, एवेनिर ग्रोथ, फीरोज दीवान की इनवेस्टमेंट फर्म एरीना होल्डिंग ने निवेश किया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी इस राउंड में कंपनी में निवेश किया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन 1.8 अरब डॉलर है।

Xiaomi के फोन बनाने वाली Bharat FIH ने IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी

Spinny के फाउंडर और CEO नीरज सिंह ने इस मौके पर कहा, "स्पिनी के उद्देश्य और लक्ष्य में विश्वास करने और उसे अथक परिश्रम के जरिए हकीकत में बदलने के बदले में कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए ESOP पूल को बनाया गया था। शुरुआत से ही हमारा लक्ष्य रहा है कि हम प्रत्येक बायर्स को कार खरीद का पारदर्शी और स्टैंडर्ड अनुभव मुहैया कराएं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें