अडानी गैस लिमिटेड (Adani Gas Ltd) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका मिला है। अडानी गैस लिमिटेड ने अहमदाबाद जिले के तीन इलाकों में PNG और CNG गैस वितरण की सप्लाई के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसे कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। यह नीलामी अहमदाबाद के साणंद, बावला और ढोलका में गैस वितरण के लिए हुई थी।
