Paytm GST Notice: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अदालत ने कंपनी की रियल मनी गेमिंग यूनिट को भेजे गए ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर रोक लगा दी है। यह आदेश शनिवार, 24 मई को आया और इसकी जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई।
