Get App

पेटीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹5712 करोड़ के GST नोटिस पर लगी रोक

Paytm GST Notice: सुप्रीम कोर्ट ने पेटीएम की गेमिंग यूनिट First Games को ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर राहत दी है। कोर्ट ने मामले का निपटारा होने तक GST मामले में कोई एक्शन लेने से रोक लगा दी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 11:13 PM
पेटीएम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹5712 करोड़ के GST नोटिस पर लगी रोक
GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने अप्रैल में Paytm की गेमिंग यूनिट First Games को एक शो-कॉज नोटिस (SCN) जारी किया था।

Paytm GST Notice: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अदालत ने कंपनी की रियल मनी गेमिंग यूनिट को भेजे गए ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर रोक लगा दी है। यह आदेश शनिवार, 24 मई को आया और इसकी जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई।

क्या है नोटिस का पूरा मामला?

GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI), नई दिल्ली ने अप्रैल में Paytm की गेमिंग शाखा First Games को एक शो-कॉज नोटिस (SCN) जारी किया था। First Games ने इस नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब कोर्ट ने 23 मई 2025 को इस नोटिस की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है।

पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी संबंधित शो-कॉज नोटिस की आगे की कार्यवाही तब तक स्थगित रहेगी, जब तक मुख्य मामले का अंतिम निपटारा नहीं हो जाता।” कंपनी का कहना है कि यह टैक्स विवाद सिर्फ उनकी कंपनी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ा व्यापक मामला है और सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें