ऑफिस से काम करने के बावजूद सितंबर 2024 तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एंप्लॉयीज के वैरिएबल पे में कटौती की गई। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी के बिजनेस में मांग को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच यह फैसला लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ एंप्लॉयीज को उनके तिमाही वैरिएबल पे का महज 20-40 पर्सेंट मिला है, जबकि अन्य को जीरो पर्सेंट मिला। हालांकि, पिछली तिमाही में वैरिएबल पे 70 पर्सेंट तक मिला था।
