Get App

लोढ़ा बंधुओं के बीच ट्रेडमार्क विवाद सुलझा: अभिषेक को मिला ‘लोढ़ा ग्रुप’, अभिनंदन करेंगे ‘HoABL’ नाम का इस्तेमाल

रियल एस्टेट जगत की दो जानी-मानी हस्तियों- अभिषेक लोढ़ा और अभिनंदन लोढ़ा के बीच लंबे समय से चल रहा ब्रांड ट्रेडमार्क का विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से सभी विवादों को सुलझा लिया है और अपने-अपने बिजनेसों के लिए अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 4:14 PM
लोढ़ा बंधुओं के बीच ट्रेडमार्क विवाद सुलझा: अभिषेक को मिला ‘लोढ़ा ग्रुप’, अभिनंदन करेंगे ‘HoABL’ नाम का इस्तेमाल
लोढ़ा ग्रुप और HoABL, अब पूरी तरह से स्वतंत्र इकाइयां होंगी

रियल एस्टेट जगत की दो जानी-मानी हस्तियों- अभिषेक लोढ़ा और अभिनंदन लोढ़ा के बीच लंबे समय से चल रहा ब्रांड ट्रेडमार्क का विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से सभी विवादों को सुलझा लिया है और अपने-अपने बिजनेसों के लिए अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है।

क्या है समझौते की शर्तें?

समझौते के अनुसार, अभिषेक लोढ़ा की अगुआई वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के पास अब ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ ब्रांड नामों के एक्सक्लूसिव ओनरशिप और इस्तेमाल के अधिकार होंगे। वहीं, अभिनंदन लोढ़ा केवल ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (House of Abhinandan Lodha - HoABL) ब्रांड नाम का इस्तेमाल करेंगे।

दोनों कंपनियां, लोढ़ा ग्रुप और HoABL, अब पूरी तरह से स्वतंत्र इकाइयां होंगी और वे आम जनता को स्पष्ट रूप से यह संदेश देंगी कि इन दोनों के बीच कोई आपसी कारोबारी संबंध या क्रॉस-ओनरशिप नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें