Suzlon Energy Share Price: इंडिया की टोटल विंड एनर्जी (Wind Energy) कपैसिटी करीब 40 गीगावाट्स (GW) है। इसके एक-तिहाई हिस्से का श्रेय सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को जाता है। जनवरी 2008 में सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 68,067 करोड़ रुपये था। अभी यह 8,536 करोड़ रुपये है। ये आंकड़े तुलसी तांती (Tulsi Tanti) की उपलब्धियों को बयां करते हैं। तांती सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर और चेयरमैन थे।