Get App

United Spirits Q4 Results: शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 75% उछला, डिविडेंड का ऐलान

United Spirits Q4 Results: मार्च तिमाही में United Spirits के मुनाफे में 75% का उछाल आया है। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, ऑपरेटिंग मार्जिन और प्रीमियम सेगमेंट की मजबूती ने नतीजों को सहारा दिया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 20, 2025 पर 9:19 PM
United Spirits Q4 Results: शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 75% उछला, डिविडेंड का ऐलान
यूनाइटेड स्पिरिट्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹8 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है।

United Spirits Q4 Results: व्हिस्की, रम, ब्रांडी और अन्य हार्ड लिकर उत्पाद बनाने वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd) ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 74.7% बढ़कर ₹421 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹241 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में बढ़ोतरी

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹3,031 करोड़ पहुंच गया। वहीं, EBITDA 37.7% उछलकर ₹460 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार हुआ और यह 12% से बढ़कर 15.2% पर पहुंच गया। इससे बेहतर ऑपरेटिंग क्षमता और उत्पाद मिश्रण (Product Mix) का संकेत मिलता है।

फाइनल डिविडेंड का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें