नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) के मालिकाना हक वाले वाडिया ग्रुप का कहना है कि उसकी बजट एयरलाइन गो-फर्स्ट (Go First) के दिवालिया होने से ग्रुप के बाकी बिजेनस के लिए फंड जुटाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्रुप के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया कि वाडिया ग्रुप की सभी कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग मजबूत है। उनका कहना था, 'वाडिया ग्रुप की सभी कंपनियों के पास भविष्य की ग्रोथ के लिए फंडिंग की कमी नहीं है।'