Yes Bank Upadte: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की तलाश औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस काम के लिए उन्होंने ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है।