Get App

यस बैंक पर बड़ा अपडेट! नए CEO की तलाश, रिक्रूटमेंट फर्म को किया हायर

Yes Bank ने नए CEO की तलाश शुरू कर दी है और इसके लिए ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। SMBC की एंट्री के बाद यह बदलाव अहम माना जा रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 13, 2025 पर 8:07 PM
यस बैंक पर बड़ा अपडेट! नए CEO की तलाश, रिक्रूटमेंट फर्म को किया हायर
Yes Bank में जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने हाल ही में 20% हिस्सेदारी खरीदी है।

Yes Bank Upadte: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की तलाश औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस काम के लिए उन्होंने ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

बैंक की क्या है प्रतिक्रिया?

यस बैंक के आधिकारिक प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, “यस बैंक एक रेगुलेटेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के तौर पर CEO समेत सभी प्रमुख प्रबंधन पदों की नियुक्ति के लिए व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाता है। सभी जरूरी नियम और प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। इस बारे में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।”

मौजूदा CEO को एक्सटेंशन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें