Get App

एप्पल लाएगा आईपैड का नया मॉडल

जल्द ही एप्पल अपने टैबलेट कम्प्यूटर- आईपैड का एक और मॉडल लांच कर सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2012 पर 8:40 AM
एप्पल लाएगा आईपैड का नया मॉडल

जल्द ही एप्पल अपने टैबलेट कम्प्यूटर- आईपैड का एक और मॉडल लांच कर सकता है। ये नया आईपैड ना सिर्फ कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ आयेगा बल्कि ये आकार और दाम में भी छोटा होगा। खबरों के मुताबिक इसका नाम आईपैड मिनी हो सकता है। दिखने में ये हू-ब-हू मौजूदा आईपैड की ही तरह दिखेगा, बस साइज जरा छोटा होगा।

ये करीब 7 से 8 इंच का होगा, जो मौजूदा आईपैड की 10 इंच की स्क्रीन के मुकाबले छोटा है। कीमत के मामले में आईपैड मिनी के दाम 150 से 200 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है।

टैबलेट कम्प्यूटर के तेजी से बढ़ते बाजार के कारण एप्पल के लिए एक छोटे साइज के टैबलेट कम्प्यूटर को बनाना जरूरी हो गया था, क्योंकि सैमसंग और एप्पल के अन्य प्रतियोगी पहले से ही 7 इंच के टैबलेट बना रहे थे। इस साल गूगल ने भी अपना 7 इंच का सस्ता टैबलेट नैक्सस 7 बाजार में उतार कर खलबली मचा दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें