India vs Australia Semi-Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। भारत के सामने मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया, जबकि न्यूजीलैंड के सामने बुधवार (5 मार्च) को दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। भारत ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को आसानी से 44 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।