भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जब एयरपोर्ट से होटल पहुंची तो वहां एक उनका स्वागत एक डांस ग्रुप ने किया। भारतीय खिलाड़ी भी ढोल की आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और मजेदार डांस किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी ट्रोली ले जाते हुए हाथ हिलाकर डांस करते हुए नजर आए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने मजेदार भांगड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने भी डांस करके माहौल बनाया। स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों ने रोड पर ही डांस करना शुरू कर दिया।