Get App

Battisa Benefits: बत्तीसा चूर्ण है पूरा मेडिकल स्टोर, इम्यूनिटी और हड्डियां होंगी मजबूत, पेट का हर मर्ज होगा ठीक

Battisa Benefits: बत्तीसा चूर्ण और जाफरीन तेल सलीम द्वारा बनाए गए प्रभावी आयुर्वेदिक उत्पाद हैं। 32 जड़ी-बूटियों से बना बत्तीसा चूर्ण पाचन समस्याओं को दूर करता है, जबकि 84 जड़ी-बूटियों से तैयार जाफरीन तेल जोड़ों के दर्द और त्वचा रोगों में राहत देता है। ये किफायती उत्पाद बहराइच में सलीम की दुकान पर उपलब्ध हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 3:39 PM
Battisa Benefits: बत्तीसा चूर्ण है पूरा मेडिकल स्टोर, इम्यूनिटी और हड्डियां होंगी मजबूत, पेट का हर मर्ज होगा ठीक
Battisa Benefits: बत्तीसा सेहत के लिए फायदेमंद औषधि होती है।

बिगड़ती जीवनशैली और अनियमित दिनचर्या ने सेहत पर गहरा असर डाला है। जंक फूड का बढ़ता चलन भरपूर नींद की कमी और घंटों बैठे रहने की आदतें पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। नतीजा, पेट दर्द, बदहजमी और सीने में जलन जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं। अक्सर लोग गैस का दर्द समझकर पेट दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। छोटी-सी दिखने वाली ये समस्याएं गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं।आयुर्वेदिक उपाय जैसे बत्तीसा चूर्ण पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर इन समस्याओं से राहत दिला सकते हैं।

बत्तीसा चूर्ण और जाफरीन तेल, सलीम के हाथों से बने असरदार उत्पाद हैं। बत्तीसा चूर्ण पाचन सुधारता है जबकि जाफरीन तेल जोड़ों के दर्द और त्वचा रोग में राहत देता है। ये किफायती और प्रभावी उपचार हैं।

32 जड़ी-बूटियों का चमत्कारिक उपाय

बत्तीसा चूर्ण, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, 32 तरह की जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है। इसे बनाने वाले सलीम बताते हैं कि यह चूर्ण पेट से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करता है। इन्हें बनाने में जीरा, अजवाइन, सौंफ, सनाया की पत्ती, हर्रा, बेड़ा, आंवला, त्रिफला और सात तरह के नमक जैसी औषधीय सामग्रियों का उपयोग होता है। यह भूरे रंग का चूर्ण न केवल पाचन में सुधार करता है, बल्कि शरीर को हल्का और ऊर्जावान बनाए रखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें