Get App

Brain Stroke: कैसे पहचानें ब्रेन स्ट्रोक? न्यूरोसर्जन ने बताया क्या होता है सबसे आम वार्निंग सिग्नल, जानिए इमरजेंसी में क्या करें?

Brain Stroke Symptoms: डॉ. होफिंग्लर ने बताया कि स्ट्रोक आने की स्थिति में आप जितनी तेजी से एक्शन लेंगे, नुकसान को कम करने और जल्दी सुधार करने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 8:24 PM
Brain Stroke: कैसे पहचानें ब्रेन स्ट्रोक? न्यूरोसर्जन ने बताया क्या होता है सबसे आम वार्निंग सिग्नल, जानिए इमरजेंसी में क्या करें?
न्यूरोलॉजिस्ट ने इस्केमिक स्ट्रोक और हेमोरेजिक स्ट्रोक दो प्रकार के ब्रेन स्ट्रोक के कारण और लक्षण बताए

Brain Stroke: अमेरिका के न्यूरोसर्जन डॉ. ब्रायन होफिंग्लर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताया कि स्ट्रोक को कैसे पहचाना जाए। उनके अनुसार, चेहरे, हाथ या पैर में अचानक अकड़न या कमजोरी, अचानक भ्रम, बोलने या भाषा समझने में परेशानी कुछ ऐसे संकेत हैं जिन पर लोगों को ध्यान देना चाहिए। न्यूरोलॉजिस्ट ने इस्केमिक स्ट्रोक और हेमोरेजिक स्ट्रोक दो प्रकार के ब्रेन स्ट्रोक के कारण और लक्षण बताए हैं।

स्ट्रोक क्या है और इसके वार्निंग सिग्नल क्या हैं?

डॉ. होफिंग्लर ने बताया कि स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बाधित या कम हो जाती है, जिससे मस्तिष्क में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इससे मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान हो सकता है और उसकी कार्य करने की क्षमता में कमी आ सकती है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'स्ट्रोक के चेतावनी संकेतों और लक्षणों को जानें और अगर आपको लगता है कि किसी को स्ट्रोक आ रहा है तो क्या करें।'

वीडियो में उन्होंने कहा, 'स्ट्रोक जिसे सरल शब्दों में कहें तो, तब होता है जब मस्तिष्क का कोई खास हिस्सा रक्त प्रवाह की कमी के कारण काम करना बंद कर देता है। स्ट्रोक के सबसे आम लक्षण चेहरे पर सुन्नता, या हाथ या पैर में अचानक कमजोरी या अकड़न, बोलने में अचानक कठिनाई या असमर्थता, आपकी आंखों की से कम दिखाई देना या अचानक रोशनी का चले जाना है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें