कैंसर (Cancer) एक जानलेवा बीमारी है। हालांकि इसका इलाज संभव है लेकिन फिर भी हर लाखों लोगों की मौत कैंसर के वजह से होती है। अमेरिका के वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए एक हालिया स्टडी में पाया गया कि जो महिलाएं रोजाना एक या उससे अधिक मीठे पेय पदार्थ यानी शुगरी ड्रिंक (जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स) का सेवन करती हैं। उनमें मुंह के कैंसर (ओरल कैंसर) होने का खतरा पांच गुना बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों ने इस बारे में चेतावनी भी जारी की है। खासकर महिलाओं में यह खतरा ज्यादा बढ़ रहा है।