Get App

Jeera Water:  वजन घटाने के चक्कर में न करें ओवरडोज,  जीरे के पानी के 6 गंभीर नुकसान

Jeera Water Side Effects: अगर आप रोज जीरा पानी पीते हैं तो सतर्क रहें। किसी भी चीज़ का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है। यहां जानें जीरा पानी पीने से सेहत को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और कब इसे पीने से बचना चाहिए। इसका सेवन संतुलित मात्रा में करना जरूरी है ताकि इसके लाभ मिल सकें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 11:08 AM
Jeera Water:  वजन घटाने के चक्कर में न करें ओवरडोज,  जीरे के पानी के 6 गंभीर नुकसान
Jeera Water Side Effects: डायबिटीज के मरीजों को जीरा पानी सावधानी से पीना चाहिए क्योंकि यह ब्लड शुगर को तेजी से घटा सकता है।

जीरे का पानी आयुर्वेदिक और घरेलू उपायों में एक खास जगह रखता है। ये वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने, पाचन सुधारने और इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, किसी भी चीज का अति सेवन नुकसानदायक हो सकता है, वही बात जीरे के पानी पर भी लागू होती है। जब इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए तो यह शरीर के लिए औषधि जैसा काम करता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पीने पर यह स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। खासकर पेट, किडनी, लिवर, हार्मोनल बैलेंस और गर्भावस्था पर इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा, ब्लड शुगर लेवल पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसलिए जीरे के पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल करते वक्त इसकी मात्रा और समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि इसके दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

  • पाचन तंत्र हो सकता है प्रभावित
  • जीरे के पानी का ज्यादा सेवन आपके पाचन को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे गैस, अपच और पेट में जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए रोज पीते समय इसकी मात्रा संतुलित रखें।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें