Get App

डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं आक के पत्ते, स्किन में आएगी चमक, ऐसे करें इस्तेमाल

Aak Leaves For Diabetes: आक का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें नेचुरल तरीके से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है। डायबिटीज के मरीज इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए यह पत्तियां बेहद फायदेमंद मानी गई हैं। इस पौधे का इस्तेमाल कब्ज, दांतों की समस्या, दस्त, जोड़ों के दर्द में भी होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 7:28 AM
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं आक के पत्ते, स्किन में आएगी चमक, ऐसे करें इस्तेमाल
Diabetes: आक के पत्तों को खाने के बजाय सिर्फ कुछ ही देर तलवों पर लगाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में आ जाता है।

डायबिटीज (Diabetes) एक लाइलाज बीमारी है जिसे सिर्फ बेहतर लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लड शुगर बढ़ने लगता है जिससे मरीज को ज्यादा प्यास लगना, गला सूखना, मुंह सूखना, बीपी कम होना, त्वचा का सूखना, चक्कर आना, कमजोरी, कम दिखाई देना और चोट का ठीक नहीं होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। भारत में सदियों से आयुर्वेद के जरिए कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। ऐसे ही डायबिटीज से छुटकारा पाने के लिए आक पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आक के पौधे को आयुर्वेद में डायबिटीज के लिए एक शक्तिशाली जड़ी बूटी माना गया है।

दरअसल, आक का पौधा बहुत ही विषैला होता है। जंगलों-झाड़ियों के बीच आक का पौधा आपको बहुत ही आसानी से नजर आ जाएगा। यह पौधा विषैला होने के बावजूद सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं है। इसकी फूल और पत्तियां डायबिटीज, अस्थमा और कुष्ठ के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आक को कई लोग अकोवा और मदार के नाम से भी जानने हैं। डायबिटीज ही नहीं यह कई तरह की स्किन एलर्जी से आपको बचा सकता है। आप के पौधों की पत्तियों से आप डायबिटीज को ठीक कर सकते हैं।

आक के पत्तों से डायबिटीज को दूर भगाएं

आक को अंग्रेजी में जायंट कैलोट्रोप (Giant Calotrope) के नाम से जानते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम कैलोट्रोपिल गिगनटी (Calotropis Gigantea) है। आक के पत्ते मुलायम होते हैं और इसका रंग थोड़ा हरा और थोड़ा सफेद होता है, लेकिन सूखने के बाद ये पीले रंग के नजर आने लगते हैं। डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए आक के पत्ते (Aak Leaves) किसी वरदान से कम नहीं हैं। आयुर्वेदिक दवा स्वर्णभस्म में आक के रस का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल डायबिटीज के उपचार में किया जाता है। आक के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और चोट को सही करने के गुण पाए जाते हैं। एंटीऑक्सिडेंट जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। एंटी इंफ्लेमेटरी गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें