डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका जड़ से इलाज संभव नहीं है। इसे कंट्रोल करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। ऐसे ही आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के जरिए भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक त्रिकटु चूर्ण है। इससे आप ब्लड शुगर को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। त्रिकटु चूर्ण एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसे कई जड़ी बूटियों से मिलकर बनाया जाता है। इसे लोग पुराने समय में अस्थमा, खांसी के इलाज, मोटापा बढ़ाने और घटाने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। इसके सेवन से पाचन शक्ति में भी सुधार कर सकते हैं।