Get App

Diabetes से इन अंगों को होता है सबसे ज्यादा नुकसान, काटने की आ सकती है नौबत

Diabetes: पिछले कुछ सालों से नौजवानों में भी डायबिटीज के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। डायबिटीज के मरीजों में शरीर के अंग काटने का खतरा 15 गुना ज्यादा होता है। डायबिटीज की वजह से खून की नसें बंद हो सकती हैं। उनमें खून के थक्के जमने लगते हैं और वो सिकुड़नी शुरू हो जाए तो इन नसों के बंद होने पर पैरों में गैंगरीन हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 7:21 AM
Diabetes से इन अंगों को होता है सबसे ज्यादा नुकसान, काटने की आ सकती है नौबत
Diabetes: हाई ब्लड शुगर की वजह से नर्व डैमेज हो जाता है। हाथ और पैर सुन्न पड़ सकते हैं।

दुनियाभर में लाखों लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। डायबिटीज की समस्या का सामना तब करना पड़ता है, जब शरीर में ग्लूकोज का लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जो मौत का कारण भी बन सकती है। अगर आपको बहुत ज्यादा प्यास लगना, रात में बार-बार पेशाब आना, हाथ-पैर सुन्न पड़ना, बेवजह वजन घटना, स्किन इंफेक्शन से जूझ रहे हैं तो बहुत संभावना है कि आपको हाई ब्लड शुगर है। लिहाजा ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कई बार डायबिटीज को इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसके चलते शरीर के अंग काटने तक की नौबत भी आ सकती है।

नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) का कहना है कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों में शरीर के अंगों को काटने का खतरा 15 गुना ज्यादा होता है। इसकी वजह ये है कि उनका शरीर पहले की तरह टिशू डैमेज की मरम्मत नहीं कर सकता है। टाइप 2 डायबिटीज के मुकाबले टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों को इस खतरे का सामना ज्यादा करना पड़ता है।

डायबिटीज से हाथ-पैर काटने की आ सकती है नौबत

डायबिटीज की वजह से खून की नसें बंद हो सकती हैं। उनमें खून के थक्के जमने लगते हैं और वो सिकुड़नी शुरू हो जाए तो इन नसों के बंद होने पर पैरों में गैंगरीन हो सकता है। जिसका काफी बाद में पता चलता है। जब नसें बंद हो जाती हैं और ना भरने वाले जख्म बन जाते हैं तो सर्जरी करनी पड़ती है। सर्जरी करके मरीज को आर्टिफिशियल पैर लगाए जाते हैं। इससे बेहतर है कि आप हाई ब्लड शुगर को गंभीर ना होने दें। नौजवानों में डायबिटीज के कारण अंग काटने के मामले पिछले 10 सालों में तेजी से बढ़े हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें