दुनियाभर में लाखों लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। डायबिटीज की समस्या का सामना तब करना पड़ता है, जब शरीर में ग्लूकोज का लेवल काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जो मौत का कारण भी बन सकती है। अगर आपको बहुत ज्यादा प्यास लगना, रात में बार-बार पेशाब आना, हाथ-पैर सुन्न पड़ना, बेवजह वजन घटना, स्किन इंफेक्शन से जूझ रहे हैं तो बहुत संभावना है कि आपको हाई ब्लड शुगर है। लिहाजा ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कई बार डायबिटीज को इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसके चलते शरीर के अंग काटने तक की नौबत भी आ सकती है।