Benefits of Eating Guava: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान बहुत कम रख पाते हैं। जिससे कई तरह की खतरनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी से राहत पाने के लिए आपको अपने खान-पान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए डाइट काफी जरूरी है। अगर आप डाइट के अंदर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाले फल और सब्जियां खाएंगे, तो कभी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डायबिटिक पेशेंट्स इसके लिए अमरूद और उसकी पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल हमेशा डाउन रहेगा। इतना ही नहीं इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल भी शरीर से दूर रहता है। इसके साथ ही पाचन शक्ति मजबूत रहती है।