डायबिटीज आज के समय में सबसे तेजी से फैलने बीमारियों में शामिल है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका मरते दम तक कोई इलाज नहीं है। इसे आप अपने कंट्रोल में रख सकते हैं। ऐसे में डायबिटीज वाले मरीजों को हमेशा अपने खान-पान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन अगर आप चाहते है कि आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे तो आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीके अपना सकते हैं। गुड़मार का सेवन कर सकते हैं। कई रिसर्च में यह साबित हो गया है कि गुड़मार डायबिटीज का रामबाण इलाज है। इससे ब्लड शुगर लेवल नेचुरली तरीके से कम होने लगता है।