आज की तेज रफ्तार जिदगी में तनाव, खराब खानपान और अनियमित दिनचर्या ने कई बीमारियों को हमारे करीब ला दिया है। डायबिटीज उन्हीं में से एक है, जो अब सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवा और महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रही हैं। ऐसे में दवाओं और एक्सरसाइज के अलावा अब एक नया नाम जुड़ता दिख रहा है – म्यूजिक थेरेपी। जी हां, वो संगीत जिसे हम सिर्फ मनोरंजन या मूड बेहतर करने के लिए सुनते हैं, अब साइंस भी मानता है कि ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में असरदार हो सकता है।