Get App

Diabetes: अब ब्लड शुगर होगा म्यूजिक की धुन से कंट्रोल, थिरकते हुए रखिए खुद को फिट!

Diabetes: संगीत सिर्फ मनोरंजन या मूड ठीक करने का जरिया नहीं है। हाल की रिसर्च बताती है कि म्यूजिक थेरेपी डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकती है। सही धुनें और बीट्स न सिर्फ तनाव घटाती हैं, बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी संतुलित रखने में मदद कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 11:17 AM
Diabetes: अब ब्लड शुगर होगा म्यूजिक की धुन से कंट्रोल, थिरकते हुए रखिए खुद को फिट!
Diabetes: कुछ रिसर्च में पाया गया है कि म्यूजिक सुनने से ब्लड प्रेशर कम होता है

आज की तेज रफ्तार जिदगी में तनाव, खराब खानपान और अनियमित दिनचर्या ने कई बीमारियों को हमारे करीब ला दिया है। डायबिटीज उन्हीं में से एक है, जो अब सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवा और महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रही हैं। ऐसे में दवाओं और एक्सरसाइज के अलावा अब एक नया नाम जुड़ता दिख रहा है – म्यूजिक थेरेपी। जी हां, वो संगीत जिसे हम सिर्फ मनोरंजन या मूड बेहतर करने के लिए सुनते हैं, अब साइंस भी मानता है कि ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में असरदार हो सकता है।

रिसर्च में पाया गया है कि खास फ्रीक्वेंसी वाले संगीत से न सिर्फ मूड बेहतर होता है, बल्कि शरीर में इंसुलिन का रिस्पॉन्स भी तेज हो सकता है। ऐसे में लाइफस्टाइल में अगर आप थोड़ी देर संगीत को जगह दें, तो हो सकता है ये आपकी हेल्थ को नई दिशा दे।

म्यूजिक सिर्फ मूड ही नहीं, शरीर पर भी असर डालता है

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पॉप, रॉक, जैज या हिप-हॉप—हर किसी का पसंदीदा म्यूजिक होता है। संगीत हमारे दिमाग को शांत करने, स्ट्रेस घटाने और एनर्जी देने में मदद करता है। लेकिन म्यूजिक का असर सिर्फ मानसिक नहीं होता, यह हमारे हार्मोन और हार्ट रेट जैसे शारीरिक पहलुओं पर भी असर डालता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें