Get App

डायबिटीज के मरीज नकली दवाओं से रहें सावधान, घरेलू उपचार से ब्लड शुगर करें कंट्रोल

WHO Alert on Fake Drugs: डायबिटीज के मरीज देश में दिनों दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बाजार में कई ऐसी दवाएं आ गई हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के बजाय बढ़ा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों को डायबिटीज की नकली ओजेम्पिक से बचने की सलाह दी है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 7:25 AM
डायबिटीज के मरीज नकली दवाओं से रहें सावधान, घरेलू उपचार से ब्लड शुगर करें कंट्रोल
WHO Alert on Fake Drugs: नकली दवा खाने से न सिर्फ बीमारी बढ़ सकती है, बल्कि इससे मौत का खतरा भी बढ़ सकता है।

देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग इस कंट्रोल करने के लिए कई तरह उपाय कर रहे हैं। कुछ लोग दवाइयों के सहारे हैं। वहीं कुछ आयुर्वेदिक दवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपकी दवा ही नकली हो तो क्या होगा? हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) ड्रग्स को लेकर एक चेतावनी जारी की गई है। WHO के मुताबिक शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए खाई जाने वाली यह दवा कई जगह नकली मिली है। यह लोगों की सेहत के लिए सही नहीं है।

ऐसे में लोगों को डायबिटीज की नकली दवा खाने से बचना चाहिए। अब सवाल है कि अगर दवा ही नकली आने लगे तो ब्लड शुगर कंट्रोल कैसे होगा? घबराइए नहीं। आज हम यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स दे रहे हैं। जिसके जरिए आप लाइफ टाइम अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।

डायबिटीज के मरीज नकली दवाओं से रहें सावधान

WHO की रिपोर्ट में कहा गया है कि डायबिटीज और वेट लॉस के लिए सेमाग्लूटाइड ड्रग वाली दवा इस्तेमाल की जाती हैं। हालांकि कई देशों में नकली सेमाग्लूटाइड्स की दवाएं मिली हैं। जिससे लोगों की सेहत के लिए खतरा बढ़ गया है। पिछले साल अक्टूबर में ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में नकली दवाएं मिली थीं। इसके बाद दिसंबर 2023 में यूएस में नकली दवाओं का पता चला था। डब्ल्यूएचओ ने हेल्थ प्रोफेशनल्स, अथॉरिटीज और लोगों को इन नकली दवाओं के बारे में सचेत रहने की सलाह दी है। इन नकली दवाओं में जरूरी ड्रग्स नहीं है, तो ये दवाएं ब्लड शुगर को अनकंट्रोल कर सकती हैं। इससे शुगर के मरीजों को कॉम्प्लिकेशंस का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, वेट लॉस के लिए नकली दवाएं लेने से भी गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। इससे लोगों की मौत भी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें