Get App

Diabetes: गर्मी में डायबिटीज के मरीज इन फलों को गलती से भी न खाएं, वरना ब्लड शुगर होगा हाई, सेहत की बज जाएगी बैंड

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को गर्मियों में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) वाले फलों से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें मौजूद प्राकृतिक शुगर ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। ऐसे फल शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और डायबिटीज को अनियंत्रित कर सकते हैं, इसलिए सही फलों का चुनाव करना बेहद जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 4:07 PM
Diabetes: गर्मी में डायबिटीज के मरीज इन फलों को गलती से भी न खाएं, वरना ब्लड शुगर होगा हाई, सेहत की बज जाएगी बैंड
Diabetes: गर्मियों में कुछ विशेष फलों को खाने से ब्लड शुगर अनियंत्रित हो सकता है, जिससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

गर्मियों में ताजे और रसीले फलों का आनंद लेना हर किसी को अच्छा लगता है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों को फल खाने में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ फलों में प्राकृतिक शुगर यानी फ्रुक्टोज की मात्रा अधिक होती है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकता है। खासतौर पर वे फल, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) अधिक होता है, डायबिटीज के मरीजों के लिए जोखिम भरे हो सकते हैं। अगर सही आहार पर ध्यान न दिया जाए, तो ब्लड शुगर लेवल 300 के पार भी जा सकता है, जिससे आंखों की रोशनी पर असर, चिड़चिड़ापन, घाव भरने में देरी और भूख अधिक लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मियों में कुछ विशेष फलों को खाने से ब्लड शुगर अनियंत्रित हो सकता है, जिससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीज के मरीज हाई-शुगर फलों से दूरी बनाए रखें और संतुलित आहार अपनाएं। तो आइए जानते हैं कि वे कौन-से फल हैं, जिन्हें डायबिटीज मरीजों को खाने से बचना चाहिए, ताकि वे अपनी सेहत को दुरुस्त रखते हुए गर्मियों का आनंद उठा सकें।

डायबिटीज में इन फलों से रहे सावधान!

1. तरबूज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें