Diabetes: आज के भागदौड़ भरी लाइफ में लोग अपनी हेल्थ का ज्यादा ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में उनको कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। आजकल टेंशन और अनियमित खान-पान की वजह से ब्लड शुगर या डायबिटीज की समस्या होना आम हो गई है। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए मेडिसिन के साथ-साथ सही डाइट लेना बहुत जरूरी है। सुबह इन हेल्दी ड्रिंक को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं। इन डिंक्स को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस हेल्दी डिंक्स के बारे में।