डायबिटीज आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। डायबिटीज एक ऐसी स्थिति होती है। जिसमें शरीर में पर्याप्त इंसुलिन नहीं बन पाता है। कई परिस्थितियों में शरीर इंसुलिन का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता। ब्लड में शुगर लेलवल अनियमित होने से कई तरह की बीमारियां फैल सकती है। जिसमें आंख की समस्या, हार्ट संबंधी बीमारी, गुर्दों का खराब हो जाना जैसी तमाम समस्याएं डायबिटीज की वजह से पैदा हो सकती है। ऐसे में घर पर ही आप नियमित रूप से डायबिटीज की जांच कर सकते हैं। आप चाहें तो खुद घर में ब्लड शुगर चेक करने वाली मशीन से शुगर लेवल चेक कर सकते हैं।