Get App

Diabetes: सर्दी के मौसम में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, इन बातों का रखें ध्यान

Diabetes से पीडिट मरीजों के लिए सर्दी किसी आफत से कम नहीं है। सर्दी में उनका ब्लड शुगर बहुत नीचे गिर जाता है। इसलिए ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है। सर्दी में कई वजहों से शरीर का मेटोबोलिज्म स्लो हो जाता है। इससे डायबिटीज के मरीजों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 11:46 AM
Diabetes: सर्दी के मौसम में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, इन बातों का रखें ध्यान
Diabetes: ठंड में शरीर पर दबाव बढ़ता है। जिससे शरीर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज करता है।

Diabetes: ठंड का मौसम शुरू होते ही डायबिटीज मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। तापमान में गिरावट से ब्लड शुगर तेजी से आगे बढ़ जाता है। अगर खान-पान सही नहीं हो, तो यह और ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकती है। शुगर की बीमारी में पैंक्रियास इंसुलिन पैदा करना कम करता है। टाइप-2 डायबिटीज होने पर शरीर में इंसुलिन कम बनने लगता है वहीं टाइप-1 डायबिटीज होने पर इंसुलिन नहीं बनाता। ठंड में शरीर पर दबाव बढ़ता है। जिससे शरीर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज करता है। ये तनाव हार्मोन इंसुलिन को कम करता है और ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है।

सर्दियों में अगर डायबिटीज के मरीज ने लापरवाही बरती तो फॉस्टिंग से लेकर पोस्ट मील तक ब्लड शुगर हाई होने का खतरा रहता है। ठंड में ब्लड शुगर बढ़ने पर हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है। ब्लड शुगर बढ़ने पर किडनी, नर्व और आंखों को नुकसान होने के खतरा बढ़ जाता है।

ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्लड शुगर?

ठंड के मौसम में शरीर पर दबाव पड़ता है। जिसकी वजह से बॉडी ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कोर्टिसोल हार्मोन्स को बढ़ाने लगती है। ये हार्मोन शरीर में तनाव पैदा करता है। जिससे इंसुलिन उत्पादन कम होने लगता है। शरीर में इंसुलिन कोशिकाओं को खून से ग्लूकोज को अवशोषित करने में मदद करता है। जब इंसुलिन कम होने लगता है तो खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। इसी तनाव हार्मोन की वजह से लीवर ज्यादा ग्लूकोज प्रोड्यूस करने लगता है। जिसकी वजह से शुगर लेवल हाई हो जाता है। वहीं सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटीज कम होने पर ब्लड शुगर हाई होने का खतरा रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें