Diabetes: ठंड का मौसम शुरू होते ही डायबिटीज मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। तापमान में गिरावट से ब्लड शुगर तेजी से आगे बढ़ जाता है। अगर खान-पान सही नहीं हो, तो यह और ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकती है। शुगर की बीमारी में पैंक्रियास इंसुलिन पैदा करना कम करता है। टाइप-2 डायबिटीज होने पर शरीर में इंसुलिन कम बनने लगता है वहीं टाइप-1 डायबिटीज होने पर इंसुलिन नहीं बनाता। ठंड में शरीर पर दबाव बढ़ता है। जिससे शरीर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज करता है। ये तनाव हार्मोन इंसुलिन को कम करता है और ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है।
