Get App

Liver: लिवर की सफाई के लिए अपनाएं ये 8 हेल्दी रेसिपी, गंदगी होगी साफ और एनर्जी होगी दोगुनी

liver cleansing foods: लिवर डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है ताकि यह सही ढंग से काम कर सके। अपनी डाइट में यहां बताए गए हेल्दी फूड्स शामिल करें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। जब आपका लिवर स्वस्थ होगा, तो आपकी पूरी सेहत बेहतर होगी और शरीर की सभी प्रक्रियाएं सही तरीके से चलेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 8:06 AM
Liver: लिवर की सफाई के लिए अपनाएं ये 8 हेल्दी रेसिपी, गंदगी होगी साफ और एनर्जी होगी दोगुनी
liver cleansing foods: सुबह-सुबह गरम पानी में नींबू और अदरक डालकर पीना लिवर के लिए बहुत अच्छा होता है।

हमारा लिवर शरीर का एक बेहद जरूरी हिस्सा है, जो हर समय बिना रुके काम करता है। ये शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है, हार्मोन को संतुलित करता है और ऊर्जा को बनाए रखता है। लेकिन कभी-कभी लिवर को भी थोड़े आराम और देखभाल की ज़रूरत होती है। अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी खास डिटॉक्स या महंगे सप्लिमेंट्स की जरूरत नहीं होती। हमारे रोजमर्रा के खाने में मौजूद कुछ आम चीजें भी लिवर की सफाई और सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं। खासतौर पर कुछ शाकाहारी रेसिपीज ऐसी होती हैं जो लिवर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करने में मदद करती हैं।

ये रेसिपीज स्वादिष्ट भी हैं और सेहत के लिए भी बढ़िया। आइए जानें ऐसी ही 8 आसान और लिवर के लिए फायदेमंद शाकाहारी रेसिपीज, जो आपके लिवर को फिर से रिचार्ज कर देंगी।

  • पालक और मेथी का सूप
  • पालक और मेथी जैसे हरे पत्तेदार साग क्लोरोफिल से भरपूर होते हैं, जो शरीर से विषैले पदार्थों को निकालने में मदद करते हैं। इन्हें हल्के मसालों के साथ सूप बनाकर पीना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें हल्दी और काली मिर्च डालने से इसकी सफाई करने की क्षमता और बढ़ जाती है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें