बदलते मौसम में छींकें और खांसी आना आम बात हो गई है। अगर ऐसा है तो इसके लिए मौसम में अचानक बदलाव को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। मौसम में बार-बार होने वाले बदलाव की वजह से बच्चे कई तरह की बीमारियों और वायरल इंफेक्शन का कारण होता है। गर्मी के मौसम में भी बहुत से लोगों को सर्दी लग जाती है। अगर ऐसा होता है तो यह बेहद खतरनाक है। ऐसे में लाइफ स्टाइल में बदलाव करके कुछ हद तक इस पर काबू पा सकते हैं। लिहाजा गर्मी में सर्दी लगने से सावधान हो जाएं, यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।