जब भी सेहत की बात होती है, तो हमारा ध्यान अक्सर दिल, दिमाग, फेफड़े या पाचन तंत्र जैसी प्रमुख अंगों पर ही जाता है। लेकिन हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा पैर अक्सर छुट रह जाता है। जबकि हकीकत ये है कि हमारे पैर न केवल हमारे शरीर का भार उठाते हैं, बल्कि ये कई बार शरीर के भीतर चल रही गंभीर समस्याओं के संकेत भी देते हैं। पैरों में होने वाली कुछ सामान्य सी दिखने वाली तकलीफें, जैसे सूजन, झनझनाहट, त्वचा का रंग बदलना या ठंडापन, वास्तव में बड़ी बीमारियों की चेतावनी हो सकती हैं।
