स्वस्थ शरीर और दिमाग हर इंसान का सबसे बड़ा खजाना हैं। बदलती लाइफस्टाइल, ज्यादा काम का दबाव और अनियमित खानपान की वजह से पहले जो बीमारियां सिर्फ बुज़ुर्गों में होती थीं, आजकल वो युवाओं में भी आम हो गई हैं। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग और पाचन संबंधी समस्याएं अब युवा वर्ग में भी तेजी से बढ़ रही हैं। पुराने जमाने में लोग डॉक्टर्स के पास कम जाते थे और अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए दादी मां के घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते थे। ये नुस्खे प्राकृतिक, सरल और असरदार होते थे।