दुनियाभर में डायबिटीज की समस्या से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। इस बीमारी की वजह से शरीर के बाकी अन्य अंगों पर भी असर पड़ता है। डायबिटीज को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। डायबिटीज के मरीजों में इंसुलिन नहीं बन पाता है। ऐसे में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। हालात गंभीर होने पर यह स्थिति व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए इलायची (Cardamom) का सेवन कर सकते हैं। इलायची का पानी और इलायची की चाय डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।