मशरूम सिर्फ स्वाद का तड़का नहीं हैं, बल्कि ये सेहत का खजाना भी माने जाते हैं। बदलती जीवनशैली और बढ़ती सेहत जागरूकता के चलते आज मशरूम की मांग तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि इसकी खेती अब बड़े पैमाने पर की जा रही है और बाजार में कई प्रकार की प्रजातियां आसानी से मिल जाती हैं। मशरूम में प्रोटीन, विटामिन C, B और D के साथ-साथ कॉपर, पोटैशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सिडेंट जैसे जरूरी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और कई तरह की बीमारियों से बचाव में सहायक होते हैं।