Get App

HFMD संक्रमण तेजी से बना रहा बच्चों को अपना शिकार, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

HFMD एक तरह का संक्रमण है, जो 10 साल तक के बच्चों को तेजी से अपना शिकार बनाता है। इसमें बच्चों को बुखार, गले में खराश और हाथ-पैर-मुंह में छाले हो सकते हैं। इससे बचने के लिए साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें और संक्रमित होने पर बच्चे को स्कूल और बाकी बच्चों से दूर रखें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:58 PM
HFMD संक्रमण तेजी से बना रहा बच्चों को अपना शिकार, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका
एचएफएमडी संक्रमण से थोड़ी सी सावधानी और साफ-सफाई का ध्यान रखकर बचा जा सकता है।

हैंड, फुट ऐंड माउथ डिजीज (HFMD) का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 10 साल तक के बच्चों में इसके काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। यह एक संक्रमण है, जो तेजी से एक से दूसरे में फैलता है। कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे जल्दी इसका शिकार बन जाते हैं। हालांकि, ये बीमारी बड़ों में भी पाई जाती है, लेकिन बच्चों को खतरा अधिक रहता है। यह संक्रमण होने पर बुखार, गले में खराश और हाथ-पैर-मुंह में छाले नजर आते हैं। इनमें दर्द और खुजली भी होती है। इसे ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। संक्रमण का पता चलने पर बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहिए और उनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

एचएफएमडी संक्रमण फैलने का कारण

एचएफएमडी संक्रमण एंटरोवायरस की वजह से होता है। ये वायरस बहुत ही संक्रामक होते हैं और एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलते हैं। सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉ संजय सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि एंटरोवायरस में भी एंटरोवायरस 71 (ईवी71) और कॉक्ससैकीवायरस ए-16 इसकी मुख्य वजह होते हैं। एचएफएमडी के लक्षण लगभग तीन से सात दिन में दिखाई देते हैं। इस दौरान, संक्रमित बच्चे में कोई लक्षण न होने के बावजूद वह वायरस को फैला सकता है।

पहचानें एचएफएमडी के लक्षण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें