हैंड, फुट ऐंड माउथ डिजीज (HFMD) का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 10 साल तक के बच्चों में इसके काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। यह एक संक्रमण है, जो तेजी से एक से दूसरे में फैलता है। कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे जल्दी इसका शिकार बन जाते हैं। हालांकि, ये बीमारी बड़ों में भी पाई जाती है, लेकिन बच्चों को खतरा अधिक रहता है। यह संक्रमण होने पर बुखार, गले में खराश और हाथ-पैर-मुंह में छाले नजर आते हैं। इनमें दर्द और खुजली भी होती है। इसे ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। संक्रमण का पता चलने पर बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहिए और उनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।