Get App

हार्ट अटैक आने से पहले 1-2 नहीं, मिलते हैं कई संकेत, वक्त रहते पहचान गए तो बच जाएगी जान

Heart Attack: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है। इन संकेतों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। हम कुछ ऐसे छोटे-छोटे लक्षण बता रहे हैं। जिन्हें कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इनकी पहचान होते ही फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 1:51 PM
हार्ट अटैक आने से पहले 1-2 नहीं, मिलते हैं कई संकेत, वक्त रहते पहचान गए तो बच जाएगी जान
Heart Attack: हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को शरीर के अलग-अलग हिस्से में दर्द होता है।

आजकल की खराब जीवनशैली के चलते गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा है। हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है। यह बीमारी युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी चपेट में ले रही है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरह की मौत को अचानक मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से 10 दिन पहले ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।

बता दें कि दिल जब तक धड़कता है सांस चलती रहती है। लेकिन जैसे ही दिल की धड़कन रुकी इंसाज की जिंदगी खत्म। इसलिए दिल की सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। हार्ट अटैक से पहले शरीर कई संकेत देता है। जिन्हें हार्ट अटैक से शुरुआती लक्षण कहते हैं। कई बार लोग इन लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं या मामूली समझकर नजरअंदाज कर बैठते हैं। जिससे मौत का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कौन-कौन से संकेत दिखते हैं?

सीने में हल्का दर्द या भारीपन महसूस होना

अगर आपके सीने में बार-बार हल्का दर्द, भारीपन, जलन या दबाव महसूस हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। हार्ट अटैक से पहले हृदय की धमनियां धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगती हैं। जिससे सीने में तकलीफ शुरू हो सकती है। यह दर्द कभी-कभी कंधों, जबड़े, गले और पीठ तक भी फैल सकता है। अगर आपको यह लक्षण महसूस हो, तो तुरंत ECG या अन्य हार्ट चेकअप जरूर कराना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें