आजकल की खराब जीवनशैली के चलते गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा है। हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है। यह बीमारी युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी चपेट में ले रही है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरह की मौत को अचानक मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से 10 दिन पहले ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।