गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। लोगों को अभी से ही कड़क धूप का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया हैं। गर्मी बढ़ने के कारण हीट वेव ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी है। बहुत से लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो जाते हैं। लेकिन गर्मी भी सेहत के लिए फायदेमंद बताई गई है। बहुत से लोग गर्मी से बचने के उपाय करेत हैं। लेकिन आज बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें धूप में ही काम करना पड़ता है। उनके लिए धूप ही ऊर्जा का काम करती है।
