Get App

High Blood Pressure: सिर में बार-बार हो रहे दर्द को ना करें इग्नोर, इस जानलेवा बीमारी का भी हो सकता है संकेत

High Blood Pressure Symptoms : हाई ब्लड प्रेशर ऐसी समस्या है, जिस पर तुरंत ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि इससे जुड़ी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि अगर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में न रहे तो यह दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है। सिरदर्द आम बात है और लगभग हर किसी को कभी न कभी होता है। लेकिन अगर सिरदर्द बार-बार हो रहा है, तो उसके पीछे वजह हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 6:46 PM
High Blood Pressure: सिर में बार-बार हो रहे दर्द को ना करें इग्नोर, इस जानलेवा बीमारी का भी हो सकता है संकेत
High Blood Pressure : अगर आपको अक्सर तेज सिरदर्द होता है, तो यह जानना जरूरी है कि यह हाई बीपी के कारण तो नहीं है।

High Blood Pressure Causes : मॉर्डन लाइफ स्टाइल में लोग इतने बिजी होते जा रहे हैं कि अपने आप के लिए वक्त निकाल पाना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है। इस बिजी लाइफ स्टाइल में लोग अपने हेल्थ पर भी कम ही ध्यान दे पाते हैं। सिरदर्द और तनाव को तो लोग ध्यान तक नहीं देते। सिरदर्द को अक्सर हम सामान्य थकान, नींद की कमी से जोड़कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर में बार-बार या लगातार दर्द होना केवल एक साधारण हैडेक नहीं, बल्कि कई बीमारियों का भी संकेत हो सकता है, जिसमें हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure Symptoms) भी शामिल है। अगर आपको अक्सर तेज सिरदर्द होता है, तो यह जानना जरूरी है कि यह हाई बीपी के कारण तो नहीं है।

हाई ब्लड प्रेशर ऐसी समस्या है, जिस पर तुरंत ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि इससे जुड़ी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि अगर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में न रहे तो यह दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है। सिरदर्द आम बात है और लगभग हर किसी को कभी न कभी होता है। लेकिन अगर सिरदर्द बार-बार हो रहा है, तो उसके पीछे वजह हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है।

साइलेंट किलर है हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर बीमारी है। यह दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी फेल होने जैसी बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। डायबिटिज के बाद यह किडनी खराब होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। इसे "साइलेंट किलर" भी कहा जाता है क्योंकि यह अक्सर कोई लक्षण नहीं दिखाता। ज्यादातर लोगों को तब पता चलता है जब कोई गंभीर दिक्कत हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें