Get App

Holi 2024: Diabetes के मरीजों ने होली में खा ली मिठाई तो करें यह काम, तुरंत कंट्रोल होगा ब्लड शुगर

Holi 2024 Diabetes Control Tips: अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपने होली पर मिठाई खा ली है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सुबह-सुबह नींबू पानी पी सकते हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स आपको दे रहे हैं, जिससे ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 7:28 AM
Holi 2024: Diabetes के मरीजों ने होली में खा ली मिठाई तो करें यह काम, तुरंत कंट्रोल होगा ब्लड शुगर
Holi 2024 Diabetes Control Tips: त्योहारों के समय डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल चेक कराते रहना चाहिए।

Holi 2024 Diabetes Control Tips: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके लिए आपको जिंदगी भर हेल्‍थ की केयर करना होता है। इसकी वजह ये है कि इस बीमारी में आपका समय पर खाना, समय पर सोना और सही मात्रा में खाना बहुत जरूरी है। अगर आप इनमें थोड़ी भी चूक करते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इस बीमारी में मीठा बिल्कुल भी नहीं खाना होता है। लेकिन होली के अवसर पर मिठाई खाने में आई ही होगी। लिहाजा मिठाई को देखकर डायबिटीज के मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है। हम आपको कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं। जिससे मिठाई खाने के बाद भी ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकते हैं।

मिठाई खाने के बाद ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है। लिहाजा इसे तुरंत कंट्रोल करने की जरूरत है। अगर आप ऐसी नहीं करते हैं तो किसी बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

उपवास में रहें

वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को अपने खाने पीने पर खास तौर से ध्यान देना चाहिए। अगर आपने मिठाई या ऑयली चीजें खा ली है तो ब्लड शुगर का लेवल तुरंत तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसी स्थिति में मरीज को सुबह-सुबह नींबू पानी या गर्म पानी पीना चाहिए। डायबिटीज को तेजी से कंट्रोल करने के लिए मरीज को लगातार कम से कम 16 घंटे तक फास्ट (उपवास) रहना चाहिए। इस दौरान वो नींबू पानी पी सकते हैं। इससे डायबिटीज जल्दी कंट्रोल हो जाएगी। शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स बाहर निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें